img-fluid

सोने से पहले धोना चाहिए पैर, जानिए इसकी वजह

November 08, 2025

मुंबई । दिनभर काम के बाद थकान हो जाना स्वाभाविक हो जाता है. काम का प्रेशर शरीर (pressure body) को रात में नींद नहीं आने देती है. कुछ लोग सोने से पहले चेहरा, हाथ-पैर धोते हैं. इससे काफी रिलैक्स महसूस होता है. इससे बिस्तर पर कीटाणु (germs on bed) जन्म नहीं लेते हैं. एक्सपर्ट्स (experts) भी सलाह देते हैं कि रात में सोने से पहले पैरों को धोना चाहिए.

दरअसल, पैर शरीर का पूरा भार उठाकर रखते हैं. दिन के आखिरी में पैरों में अकड़न महसूस होती है. ऐसा सिर्फ टाइट जूते पहने रहने या दिनभर खड़े रहने से नहीं बल्कि देखभाल की कमी भी होती है. शरीर के बाकी अंगों की तरह पैरों की भी देखभाल की जरूरत होती है. कुछ लोग आलस की वजह से पैरों को नहीं धोते हैं, जो बीमारियों को दावत देने जैसा है.

दिन में कब-कब धोना चाहिए पैर
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर किसी को दिन में कम से कम दो बार अपने पैरों को धोना चाहिए. सुबह और फिर रात में बिस्तर पर जाने से पहले पैरों को धोना फायदेमंद होता है. इससे बैक्टीरिया से शरीर से दूर रहता है और बिस्तर पर नहीं पहुंचता है. इससे शरीर रिलैक्स भी होता है.



रात में पैर धोकर सोना क्यों है जरूरी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने से पहले हर किसी को पैरों को धोना चाहिए. क्‍योंकि जब हमारे पैर जल्‍दी फर्श के संपर्क में आते हैं. इससे धूल और कीटाणु चिपक जाते हैं. जब इन्‍हीं पैरों को लेकर आप अपने बिस्‍तर पर जाते हैं तो ये धूल और कीटाणु आसानी से नाक, मुंह और त्‍वचा तक पहुंच सकते हैं, जिससे संक्रमण होता है. ऐसे में पैरों को धोने से संक्रमण का खतरा नहीं रहता है. डॉक्टर इसे हाइजीन की दृष्टि से रात में पैरों को धोकर बिस्‍तर पर आने वाली गंदगी और कीटाणुओं को रोकने का आसान तरीका है. दिनभर जूते पहने रहने के बाद पैरों से निकलने वाले पसीना से बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. अगर पैरों को पानी से धो लिया जाए तो बैक्‍टीरिया बिस्‍तर तक नहीं पहुंच पाते और एथलीट फुट जैसी बीमारियों का रिस्क भी कम हो जाता है.

सोने से पहले पैरों को जरूर धोएं ये लोग
डॉक्टर के मुताबिक, वैसे तो हर किसी को सोने से पहले पैरों को धोना चाहिए लेकिन डायबिटीज के मरीजों क इसका खास ख्याल रखना चाहिए. उन्हें फुट हाइजीन रूटीन को फॉलो करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि डायबिटीज पेशेंट में लो इम्‍यूनिटी की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा काफी ज्‍यादा होता है. इसलिए उन्हें सावधानी रखनी चाहिए और बिस्तर पर जाने से पहले पैरों को धोना चाहिए. डॉक्टर कहते हैं कि पैरों में संक्रमण की वजह से डायबिटीज से जुड़े सभी मेटाबॉलिज्‍म चेंज में गड़बड़ी हो सकती है. जिसका इलाज न होने पर मवाद, गैंग्रीन या टिश्‍यू का खतरा रहता है, जो जानलेवा भी बन सकता है.

Share:

  • शनिवार का राशिफल

    Sat Nov 8 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 06.17, सूर्यास्त 05.33, ऋतु – शरद अगहन कृष्ण पक्ष तृतीया, शनिवार, 08 नवम्बर 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– कामकाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved