img-fluid

सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी के मामले में Dhoni के बराबर पहुंचे Kohli

March 04, 2021

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket tam) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैदान पर उतरते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। बतौर कप्तान कोहली का यह 60वां टेस्ट मैच है।

इसी के साथ कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahenrda Singh Dhoni ) के सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली की कप्तानी में पिछले 59 मैचों में भारत को 35 में जीत मिली,जबकि 14 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दस मैच ड्रा रहे।


वहीं, धोनी की अगुवाई में 60 टेस्ट मैचों में से भारत ने 27 में जीत हासिल की और 18 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। विराट का जीत प्रतिशत 59.32 का है जबकि धोनी का 45 है। चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 13 ओवरों में 32 रनों पर 3 विकेट खो दिए हैं।

Share:

  • Argentina Open: करियर की सबसे बड़ी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे Sumit Nagal

    Thu Mar 4 , 2021
    ब्यूनस आयर्स। भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए अर्जेंटीना ओपन (Argentina Open) के क्वार्टर फाइनल (quarterfinals) में प्रवेश कर लिया है। सुमित ने एटीपी 250 टूर्नामेंट अर्जेंटीना ओपन के पुरूष एकल वर्ग में विश्व के 22वें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टियन गारिन को शिकस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved