कोलकाता। राजधानी कोलकाता के डलहौसी इलाके में देर रात आग में जलकर कई दुकानें और कार्यालय खाक हो गए हैं। घटना 53, नेताजी सुभाष रोड रोड की है। देर रात लगभग 2.30 बजे एक चार मंजिला मकान के भूतल में आग लग गई थी। क्षेत्र के निवासियों ने शुरू में आग बुझाना शुरू कर दिया था। सूचना पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां वहां पहुंची। एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया। 70 साल पुराने इस घर में लगभग 40 कार्यालय और दुकानें हैं। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच हो रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved