
इंदौर। रोमांच (adventure) और कुछ अलग हटकर करने के इच्छुक पर्यटक (tourist) अब कोरिया (Korea) जाना पसंद कर रहे हैं। बीते एक साल में भारत (India) से जापान (Japan) के साथ ही कोरिया घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इनमें मध्यप्रदेश से भी पर्यटक शामिल हैं। इसी को लेकर आज कोरिया टूरिज्म एक रोड शो इंदौर में करने जा रहा है।
नई जगह जाना पसंद कर रहे लोग
टाई के मप्र-छग चेयरपर्सन हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि बीते एक से डेढ़ साल में जापान और कोरिया जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरियन ड्रामा भी काफी पॉपुलर हो चले हैं, जिसका इफेक्ट है। वहां के प्रोडक्ट और ड्रामा में दिखती खूबसूरत लोकेशन पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved