• img-fluid

    लाफ्टर शेफ शो में सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं कृष्णा-भारती

  • September 20, 2024

    मुंबई। लाफ्टर शेफ शो (Laughter Chef Show) को काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में कई सेलेब्स अपनी कुकिंग स्किल दिखाते हुए ऐसी मस्ती (Masti) करते हैं जो दर्शकों को बहुत अच्छी लगती है। यही वजह है कि शो की टीआरपी (TRP) काफी जबरदस्त होती है। शो को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से इसके टेलिकास्ट को बढ़ाया भी गया है। अब इस शो के मेंबर्स की फीस को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह को इस शो के लिए काफी मोटी फीस मिल रही है। दोनों इस शो के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सेलेब्स हैं।



    कितनी है कृष्णा-भारती की फीस
    एक रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा और भारती को एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपये मिलते हैं। भारती सिंह शो को होस्ट करती हैं। इनके अलावा करण कुंद्रा, अली गोनी, जन्नत जुबेर, रीम समीर और अंकिता लोखंडे के फीस की भी जानकारी आई है।
    बाकी की फीस क्या है

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)


    रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्नत और रीम एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये लेते हैं। वहीं अली गोनी, 1.5 लाख। अंकिता लोखंडे वहीं 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करती हैं और करण कुंद्रा 2 लाख।

    शो की बात करें तो लाफ्टर शेफ में सेलेब्स आते हैं और शेफ हरपाल सिंह उन्हें डिश बोलते हैं कुक करने के लिए। यहां सेलेब्स की जोड़ी बनी है और वे जोड़ी में खाना बनाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये सारे सेलेब्स परफेक्ट कुक नहीं हैं। शो में निया शर्मा, सुदेश लहरी, राहुल वैद्य, विकी जैन, अर्जुन बिजलानी और कश्मीरा शाह भी हैं। हालांकि बाकी सेलेब्स की फीस को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।

    Share:

    फिर गरजा ट्रेविस हेड का बल्ला, वनडे में 154 रनों की नाबाद पारी; इस बार ENG को धोया

    Fri Sep 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । 19 नवंबर 2023 का दिन कोई भारतीय क्रिकेट (Indian cricket)प्रेमी नहीं भूल सकता। यह 2003 वर्ल्ड कप फाइनल(2003 World Cup Final) जैसा ही जख्म है, जिसे फैंस ना भुला पाएंगे(fans will not forget) और ना पचा पाएंगे। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस हेड की धुआंधार पारी के दम पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved