खेल बड़ी खबर

लद्दाख में खोला जाएगा भारत का सबसे बड़ा आइस हॉकी केंद्र : रिजिजू

नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में चल रहे खेलो इंडिया विंटर गेम्स में केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते एक बार फिर केंद्र शासित प्रदेशों में खेल सुविधाओं का निर्माण करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि सरकार लेह और लद्दाख के हर गांव में खेल सुविधाओं का निर्माण करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अगले दो से ढाई वर्षों में कारगिल, लेह और आसपास के सभी छोटे जिलों में खेल सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।


रिजिजू ने कहा, ‘घाटी के दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में हमारी कोशिश एस्ट्रो टर्फ, एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, तीरंदाजी केंद्र खोलने की है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा भारत का सबसे बड़ा आइस हॉकी केंद्र भी लद्दाख में खोला जाएगा।’

उल्लेखनीय है कि जांस्कर विंटर स्पोर्ट्स एंड यूथ फ़ेस्टिवल-2021 बीते 18 जनवरी से शुरू है और 30 जनवरी तक जारी रहेगा। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सुरम्य ज़ांस्कर घाटी में बाहरी गतिविधियों की मेजबानी की जाती है। लद्दाख प्रशासन द्वारा आयोजित पहले ज़ांस्कर शीतकालीन खेल और युवा महोत्सव का मुख्य आकर्षण चडार ट्रेक, स्नो स्कीइंग, स्नो स्कूटर, हाइकिंग और आइस हॉकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले Donald Trump ने ऐसा पत्र लिखा कि खुश हो गए President Joe Biden

Fri Jan 22 , 2021
  वाशिंगटन । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वाइट हाउस (White House) से रवाना होने से पहले ‘ओवल ऑफिस’ में उनके लिए ‘बेहद उदार’ पत्र छोड़ा है। ऐसी परंपरा है कि निवर्तमान राष्ट्रपति ओवल ऑफिस में नए राष्ट्रपति के लिए रिजॉल्यूट […]