img-fluid

बिहार में 6 साल बाद लालू प्रसाद यादव की “रैली”

October 27, 2021


मुंगेर । लालू प्रसाद यादव की रैली (Lalu Prasad Yadav’s “rally”) बिहार (Bihar) में छह साल बाद (After 6 years) हुई । इस दौरान सभा में (In the meeting) भारी भीड़ (Huge crowd) उमड़ी (Gathered) । कई वर्षों बाद लालू की रैली होने से समर्थकों में उत्साह भी काफी अधिक रहा ।


काफी समय बाद अपने गृह प्रदेश बिहार आए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने पुराने अंदाज में लोगों में जोश भर दिया और कहा कि “बीजेपी राज में रेल-जहाज सब बिक गया, तेजस्वी ने उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं।”
बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चुनावी सभा मुंगेर जिले के तारापुर में हुई। यहां से पार्टी प्रत्याशी अरुण कुमार शाह के लिए प्रचार के दौरान राजद नेता ने कहा कि “नीतीश सरकार में कोई काम नहीं हुआ। नीतीश कुमार अब घबरा गए हैं। कह रहे हैं कि लालू उन्हें मरवा देंगे। अब क्या लालू के पास यही काम रह गया है।” बोले- बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाया था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सांप्रदायिक शक्तियों के सामने कभी हार नहीं मानी। जो लोग उनके आगे झुके हैं, वे लोग जनता के साथ छल कर रहे हैं। इस बार जनता सब समझ चुकी है। वह अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
उन्होंने बताया कि हमने 5000 करोड़ रुपए का रेलवे को फायदा कराया, एनडीए सरकार सब बेचने में लगी है। जनता ने इस बार तेजस्वी को सीएम के लिए वोट दिया था, नीतीश कुमार तो बेईमानी से सीएम बन गए। उनके राज में कुछ नहीं हुआ। जनता इस उपचुनाव में भी राजद को वोट देगी और एनडीए को उखाड़ कर फेंक देगी।

Share:

  • CM नीतीश के बयान पर लालू यादव का पलटवार- हम क्यों मारेंगे गोली, तुम खुद ही मर जाओगे

    Wed Oct 27 , 2021
    पटना: लालू प्रसाद एक बार फिर राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गए हैं. 6 साल बाद वो एकबार फिर जनात के बीच हैं. लालू प्रसाद लगातार बीमार हैं. बीमारी की वजह से उनका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है. लेकिन उनका तेवर और फ्लेवर वही है. उनका अंदाज वही है. जेल से निकलने के बाद आज लालू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved