बड़ी खबर राजनीति

CM नीतीश के बयान पर लालू यादव का पलटवार- हम क्यों मारेंगे गोली, तुम खुद ही मर जाओगे

पटना: लालू प्रसाद एक बार फिर राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गए हैं. 6 साल बाद वो एकबार फिर जनात के बीच हैं. लालू प्रसाद लगातार बीमार हैं. बीमारी की वजह से उनका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है. लेकिन उनका तेवर और फ्लेवर वही है. उनका अंदाज वही है. जेल से निकलने के बाद आज लालू प्रसाद जनता के सामने थे. लालू प्रसाद तरापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

लालू प्रसाद ने कहा कि, नीतीश कुमार जल्दी ही मिट्टी में मिल जाएंगे. लालू ने अपने खास अंदाज में कहा कि “कोई ऐन्ने खींचता है, तो कोई ओन्ने खींचता है. सब दिन कहते थे बीजेपी में नहीं जाएंगे. तब हम सीएम बना दिए, अब देख लीजिए हालात, तेजस्वी यादव तो सीएम बन गया था, लेकिन ऐन मौके पर नीतीश ने गड़बड़ी कर दी. हमने नीतीश को तिलक लगाया, लेकिन वो काम के नहीं निकले.”

इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा था कि लालू प्रसाद उन्हें गोली मरवा सकते हैं. जिसके जवाब में आज लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को मारने की जरुरत नहीं है वो खुद ही मर जायेंगे.

सांप्रदायिकता से समझौता नहीं
लालू प्रसाद ने कहा कि हमने कभी सांप्रदायिकता से समझौता नहीं किया हैं, लेकिन नीतीश कुमार आरएसएस की गोद में जाकर बैठ गए हैं. लालु ने कहा तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने CM बना दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने धोखे से सरकार बना ली है. उन्होंने कहा- उस वक़्त मैं जेल में था, इस वजह से ऐसा हुआ अगर मैं बाहर रहता तो ऐसा नहीं हो पाता.


“नीतीश ने धोखे से बनाई सरकार”
लालू प्रसाद ने कहा- कि हमने कभी सांप्रदायिकता से समझौता नही किया हैं, लेकिन नीतीश कुमार आरएसएस की गोद में जाकर बैठ गए हैं. लालु ने कहा तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने CM बना दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने धोखे से सरकार बना ली है. उस वक़्त मैं जेल में था, इस वजह से ऐसा हुआ अगर मैं बाहर रहता तो ऐसा नहीं हो पाता.

“सरकार का हाल बेहाल है”
लालु ने केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के 15 लाख के वादे का क्या हुआ ? उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार रेल, जहाज, सबकुछ बेच दिया है. जबकि मैं रेल मंत्री था तो रेलवे को पांच हजार करोड़ के मुनाफे में पहुंचाया था. इसके साथ ही लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश बोलते थे, मिट्टी में मिलना पसंद करूंगा लेकिन भाजपा के साथ नही जाऊंगा. अब देखिए ये सरकार का क्या हाल है. कोई इधर खिच रहा है, कोई उधर. सरकार का हाल बेहाल है.

शराबबंदी पर ली चुटकी
लालू प्रसाद ने शराब बंदी पर चुटकी ली, और कहा कि बिहार में चूहा शराब पी लेता है. इसके साथ ही जातिगत जनगणना पर उन्होंने कहा कि हमें जातिगत जनगणना की लड़ाई छेड़नी है. उन्होंने पूछा कि जानवर का जनगणना कराते हो तो आम लोगों की जनगणना क्यों नहीं करा सकते.

Share:

Next Post

इस प्रदेश में गुटखा-पान मसाला पर लगा प्रतिबंध, पहले इन राज्यों में भी लगता रहा है बैन

Wed Oct 27 , 2021
डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने तंबाकू या निकोटिन मिले गुटखे, पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है. बंगाल सरकार के नियम के मुताबिक, गुटखा, पान मसाला बनाने, रखने और बेचने पर प्रतिबंध होगा. यह नियम 7 नवंबर से प्रभावी होगा और अगले एक साल तक के लिए जारी रहेगा. उसके बाद सरकार इसे आगे बढ़ाने […]