
डेस्क। पापुआ (Papua) न्यू गिनी (New Guinea) के पहाड़ी इलाकों (Mountainous Areas) में बृहस्पतिवार देर रात हुए भूस्खलन (Landslide) के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खबर में यह जानकारी दी गई है। ‘ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि देर रात करीब 2 बजे हुए भूस्खलन के कारण एंगा प्रांत के कुकास गांव में कई घर तबाह हो गए है।
एंगा प्रांत के गवर्नर पीटर इपातास ने एबीसी को बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 30 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 18 शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved