भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आदिवासियों को कर्जमुक्त नहीं करा पा रहा कानून

  • प्रशासन नहीं करता कार्रवाई, कई जिलों में बंधुआ मजदूर बनकर कर रहे काम

भोपाल। प्रदेश में आदिवासियों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त करने के लिए कानून का प्रावधान है, लेकिन प्रशासन की हीलाहवाली की वजह से कानून आदिवासियों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त नहीं करा पा रहा है। गुना जिले के बमौरी विकासखंड के उकावदखुर्द गांव में दबंग द्वारा आदिवासी विजय को दबंग द्वारा जिंदा जलाने की घटना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता लिया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम हमारे गरीब, दलित, कमजोर भाई-बहनों के प्रति कोई अन्याय नहीं होने देगें। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है, जिसके तहत उनके सारे पुराने अवैध कर्जे माफ हो गए हैं। कोई उनसे इन कर्जों की वसूली नहीं कर सकेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गुना जिले के बमोरी ब्लॉक के उकावद ग्राम में अग्निकांड में हमारे सहरिया विजय सहरिया की मृत्यु अत्यंत वीभत्स एवं दर्दनाक है। वे आज पीडि़त परिवार से मिलने के लिए गुना जिले के गांव पहुंचे।

इन जिलों में कर्जदार हैं आदिवासी
प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों के कुछ आदिवासी रोजगार के सिलसिले में पलायन करते हैं। आर्थिक संकट की स्थिति में ये साहूकारों से कर्जा लेते हैं। कानून के तहत साहूकार आदिवासियों को कर्ज नहीं दे सकते हैं। अधिसूचित जिलों में दबंगों ने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया है। उनके नाम पर खदानें हैं। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से आदिवासी साहूकारों के चंगुल से मूक्त नहीं हो पा रहे हैं।

सीएम आज श्योपुर में करेंगे ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज श्योपुर जिले के प्रवास पर हैं। इस दौरान वे आदिवासी बाहुल्य कराहल में आदिवासियों की सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री आदिवासियों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री जल्द ही आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करने जा रहे हैं।

Share:

Next Post

सिवनी जिले में अलसुबह लगे भूकंप के झटक

Mon Nov 9 , 2020
भोपाल। सिवनी जिले में आज अलसुबह जोरदार आवाज के साथ भूकंप के झटकों से शहर के लोगों की नींद टूट गई। घबराहट में लोग अपनी जान की सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकल गए। हर दिन शहर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है, लेकिन रविवार का दिन लोगों […]