बड़ी खबर

मोदी सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित


नई दिल्ली । मोदी सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में (Against Modi Government’s New Hit and Run Law) ड्राइवरों की हड़ताल से (By Drivers’ Strike in Protest) जनजीवन प्रभावित हो गया (Life Affected) । ड्राइवरों की चक्काजाम हड़ताल ने आम आदमी का सुख-चैन छीन लिया है। मोदी सरकार ने नया हिट एंड रन कानून को पास कर दिया है, जिसके बाद से देशभर में ड्राइवर इस कानून का विरोध कर रहे हैं।


ड्राइवरों की हड़ताल के कारण अभी तो कई पेट्रोल पंप ही ड्राई हुए हैं। ट्रांसपोर्ट हड़ताल के चलते देशभर के पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई है। ज़्यादातर पेट्रोल पम्पों पर डीज़ल पेट्रोल ख़त्म होने वाला है। आम जानता को पम्प से तेल आज ही मिल पाएगा। कल से सिर्फ़ आर्मी, एंबुलेंस और पुलिस को ही पेट्रोल मिलेगा के बोर्ड लग गए हैं ।

हड़ताल की वजह मोदी सरकार द्वारा लाया जा रहा नया कानून है । नए कानून के तहत फरार और घातक दुर्घटना की सूचना न देने पर ड्राइवरों को 10 साल तक की जेल हो सकती है। इससे पहले, आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत आरोपी को केवल दो साल तक की जेल हो सकती थी।

एआईएमटीसी का कहना है कि देश में एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन प्रोटोकॉल का अभाव है। इसके कारण मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो पाती और ड्राइवर को दोषी करार दिया जाता है। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि, कोई भी जानबूझकर दुर्घटना नहीं करता है और ड्राइवरों को डर है कि अगर वे घायलों को अस्पताल ले जाने की कोशिश करेंगे तो भीड़ उनकी पिटाई कर देगी, इसलिए वे इस काले कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

Share:

Next Post

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर 'राष्ट्रमन्दिर' के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा : योगी आदित्यनाथ

Tue Jan 2 , 2024
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM of UP) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) ‘राष्ट्रमन्दिर’ के रूप में (In the form of ‘Rashtra Mandir’) भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता (Cultural, Spiritual and Social Unity of India) का प्रतीक होगा (Will be A Symbol of) […]