
इन्दौर। सुपर कॉरिडोर से पीथमपुर रोड को मिलाने वाला लिंक रोड पिछले ढाई महीने से बनकर तैयार हैं, लेकिन शुभारंभ के चक्कर में इसको अटका रखा है। दोनों ओर मिट्टी के ढेर लगाकर यहां बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर रखी है। इस कारण कॉरिडोर की ओर से आने वाले वाहनों को एयरपोर्ट के सामने से गुजरना पड़ रहा है।
लंबे समय से इस लिंक रोड का निर्माण चल रहा था जो ढाई महीने पहले पूरा होकर शुभारंभ के इंतजार में यूं ही पड़ा हुआ है। सुपर कॉरिडोर बनने के बाद इस रोड को बनाने की मांग उठी थी और इंदौर विकास प्राधिकरण ने दूसरे चरण में इसका काम भी पूरा कर दिया।
फिलहाल दोनों ओर से मिट्टी के ढेर लगाकर सड़क को बंद कर रखा है, लेकिन छोटे वाहन चालकों ने इसमें से भी अपना रास्ता बना लिया है, जबकि उज्जैन से आने वाले बड़े ट्रक और वाहन सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट की ओर जाते हैं और फिर वहां से ये सड़क पकड़ते हैं। अगर इस रोड को शुरू कर दिया जाता है तो उज्जैन की ओर से धार की ओर जाने वाले वाहनों को सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved