img-fluid

एक महीने की सजामाफी के लिए जेलों में कैदियों की सूची बनना शुरू हुई

December 16, 2020

भोपाल। आजीवन कारावास वाले कैदियों को राज्य शासन द्वारा एक महीने की सजामाफी की घोषणा किए जाने के बाद प्रदेशभर की जेलों में ऐसे कैदियों की सूची बनना शुरू हो गई है, जो सजामाफी के पात्र हैं। शासन की इस घोषणा का प्रदेश के हजारों कैदियों को लाभ मिलने जा रहा है। गौरतलग है कि गतदिवस प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की कि आजीवन कारावास की सजा वाले कैदियों को शासन अपनी तरफ से बतौर तोहफा एक महीने की सजामाफी देगा। उक्त घोषणा के बाद मुख्यालय के निर्देश पर सजामाफी के पात्र आजीवन कारावास वाले कैदियों की सूची बनना शुरू हो गई है। जेल सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त, 26 जनवरी और मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जिस मापदंड के आधार पर कैदियों की सजामाफी की जाती है, उसी मापदंड का पालन करते हुए एक माह की सजामाफी वाले कैदियों का भी चयन किया जा रहा है और उनकी सूची तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी। हालांकि मुख्यालय की ओर से अभी एक महीने की सजामाफी का अधिकृत आदेश जारी नहीं हुआ है। उसके बावजूद सजामाफी के पात्र कैदियों की सूची तैयार होने लगी है। प्रदेश के हजारों कैदियों को शासन की इस घोषणा का लाभ मिलेगा।

Share:

  • सुरक्षा समितियां तोड़ेंगी नशे का चक्रव्यूह, मिलेंगे शस्त्र लाइसेंस

    Wed Dec 16 , 2020
    अब समितियों के जरिये रखी जाएगी नजर मोबाइल एप में रहेगी सारी जानकारी भोपाल। प्रदेश की ग्राम और नगर सुरक्षा समितियों का नए सिरे से गठन किया जा रहा है। सरकार इन समितियों को सिर्फ आपदा प्रबंधन या ट्रैफिक व्यवस्था के लिए इस्तेमाल कर खानापूर्ति नहीं करना चाहती बल्कि इसके लिए बड़ा प्लान तैयार किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved