img-fluid

लिव-इन पार्टनर का मर्डर, चादर में लिपटा मिला महिला का शव; प्रेमी ने नशे में उगल दी हत्या की बात

July 01, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात के सामने आने से हड़कंप मच गया. भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र (Bajaria Police Station Area) में रहने वाले एक लिव-इन (Live-in) कपल (Cople) के बीच ऐसा क्या हुआ कि प्रेमी  (Lover) ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी?

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मरने वाली महिला का नाम रितिका सेन (Ritika Sen) है, जिसकी उम्र 29 साल रही होगी. उसके प्रेमी सचिन राजपूत (Sachin Rajput) ने गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को शव चार दिन बाद सड़ी-गली हालत में मिला.


सचिन और रितिका एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और बीते साढ़े 3 साल से लिव-इन में रह रहे थे. 27 जून की रात दोनों में किसी बात पर झगड़ा हुआ था. आरोपी है कि इसी बात से गुस्साए सचिन ने रितिका का गला दबाकर उसकी जान ले ली. फिर शव को चादर में लपेटा, रस्सी से बांधा और कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया.

हत्या करने के बाद सचिन अपने एक दोस्त के पास गया और शराब पीने लगा. नशे में उसने दोस्त हत्या की बात बता दी, लेकिन दोस्त को यकीन नहीं हुआ. अगली सुबह जब नशा उतरा तो सचिन ने फिर दोस्त को पूरी सच्चाई बताई. इसके बाद दोस्त ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सचिन की निशानदेही पर रितिका का शव गायत्री नगर स्थित किराये के मकान से बरामद किया गया. शव करीब 4 दिन पुराना था और सड़ने लगा था. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से जरूरी सबूत मिले हैं और मामले की जांच जारी है.

Share:

  • मनोज सिन्हा ने अधिकारियों संग की मीटिंग, आतंकवाद पीड़ित परिवारों के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर

    Tue Jul 1 , 2025
    श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने आज अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक (High-Level Meeting) की। उन्होंने इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों (Victim Families) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उपराज्यपाल ने डीसी और एसएसपी (DC and SSP) को उन मामलों को फिर से खोलने का निर्देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved