img-fluid

कॉलेज स्टूडेंट्स के कोलार डेम में डूबने के लाईव वीडियो

July 14, 2025

  • कोलार डेम में डूबने से भोपाल के दो छात्रो की मौत, 18 घण्टे बाद एसडीआरएफ टीम ने निकाले शव

सीहोर। भोपाल के चार छात्र कोलार डैम में पिकनिक मनाने आए जिनमें से दो छात्र नहाने के लिए पानी में उतरे और डूब गए। दोनों छात्रो की मौत हो गई। दोनों युवकों के कोलार डेम में डूबने का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें चार युवक पानी में नहाते समय मस्ती कर रहे हैं और युवक गहरे पानी में चले जाते हैं। जिसके बाद दो युवक डूब जाते हैं। पानी में डूबने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। जिनके शव टीम ने सोमवार को निकाले।
बिलकिसगंज थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव तालाब से निकाले है। दोनों युवक भोपाल के अलग अलग कॉलेज के छात्र थे जो कोलार डेम पिकनिक मनाने आए थे। मृतक स्टूडेंट्स के नाम प्रिंस सिंह बाला जी कॉलेज निवासी बिहार और उज्ज्वल त्रिपाठी निवासी छतरपुर जो आईएएस कालेज का छात्र था। जानकारी के अनुसार बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में आने वाले कोलार डेम पर भोपाल से चार युवक प्रिंस सिंह, उज्जवल त्रिपाठी अपने दो साथियों शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल के साथ पहुंचे थे। बताया जाता है कि डेम की पाल पर चढ़कर ये चारों युवक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पहुंचे और डेम उतरकर नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से प्रिंस सिंह और उज्जवल त्रिपाठी डूब थे। उनके दोनों साथियों ने बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना बिलकिसगंज प्रभारी संदीप मीणा व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान एसडीआरफ टीम को भी बुलाकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। दोपहर दोनों छात्रों के शव कोलार डेम से निकाले गए।

Share:

  • सांसदों को अंटेंडेंस के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, लोकसभा में अब ऑनलाइन लगेगी हाजिरी

    Mon Jul 14 , 2025
    नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में सांसदों (MPs) की उपस्थिति (Attendance) अब ऑनलाइन होगी। मल्टी मीडिया डिवाइस (Multi Media Device) के जरिए अब सांसद ऑनलाइन अपनी हाजिरी लगा पाएंगे। नई संसद के बनने से पहले सांसदों को अपनी अटेंडेंस लगाने के लिए हर रोज अटेंडेंस रजिस्टर में अपने साइन करने होते थे, लेकिन नई संसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved