img-fluid

लोडिंग ऑटो और बुलेट की आमने-सामने से हुई भिड़ंत, किराना कारोबारी की मौत

June 14, 2022

  • हादसे के बाद आपे पलटने से ऑटो चालक भी घायल

भोपाल। गोविंदपुरा थाना इलाके में बुलेट सवार किराना व्यापारी और लोडिंग ऑटो की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बुलट सवार युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद में ऑटो मौके पर ही पलट गया था। इससे ऑटो चालक को भी चोट आई थीं। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। एक्सीडेंट की किसकी लापरवाही के कारण हुआ, इस बात की पुलिस जांच कर रही है। एएसआई राजकुमार शर्मा के अनुसार आकाश पुत्र धर्मेंद्र कुमार (25) निवासी आजाद नगर गोविंदपुरा इलाके में थोक किराना की दुकान का संचालन करता था। वह अविवाहित था। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह सोमवार तड़के साढ़े चार बजे घर लौट रहा था। इसी बीच विजय नगर में मेन रोड पर सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो और उनकी बुलट की जोरदार भिडं़त हो गई। इससे बुलट बुरी तरह से छतिग्रसत हो गई, जबकि लोडिंग ऑटो भी मौके पर ही पलट गया। राहगीरों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रारंभिक जांच के बाद ऑटो चालक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इधर पुलिस ने ऑटो और बुलट दोनों को जब्त कर लिया है। हादसा किसकी गलती के कारण हुआ है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है। आज बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद में शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।


ट्रेन से टकराकर युवक की मौत
ऐशबाग इलाके में पटरी पार करते समय करीब चालिस साल का व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना कल रात की बताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वह मटमेले कपड़े पहने हुए है। हुलिए से मजदूर नजर आ रहा है। आस पास की बस्तियों में उसका फोटो दिखाकर शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।

लोडिंग वाहन के चालक ने फांसी लगाकर दे दी जान
भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में सोमवार को लोडिंग वाहन चलाने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि देवेंद्र मीणा पिता धनराज मीणा (28) नई बस्ती, कोकता नंबर-4, बिलखिरिया में रहता था और लोडिंग ऑटो चलाता था। रविवार रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा था। सोमवार सुबह परिजन ने उसकी लाश फ ांसी के फं दे पर लटकी देखी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इधर, निशातपुरा थाना क्षेत्र में 27 साल के निक्की लोधी ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे परिजन उसे फं दे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए थे, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share:

  • नक्सलियों से निपटने केंद्र से मांगी चार अतिरिक्त बटालियन

    Tue Jun 14 , 2022
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री शाह को मध्यप्रदेश के तीन जिलों बालाघाट, मण्डला और डिण्डोरी में हॉकफोर्स के नक्सल विरोधी अभियानों में प्राप्त सफलताओं से अवगत कराया। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के नक्सल विरोधी अभियान को अधिक गति प्रदान करने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved