• img-fluid

    Lok Sabha Chunav: ममता पर कांग्रेस में तकरार! खड़गे ने खींच दी लकीर, क्या बाहर चले जाएंगे अधीर?

  • May 19, 2024


    मुंबई/कोलकाता. पश्चिम बंगाल (west bengal) की मुख्यमंत्री (cm) और टीएमसी सुप्रीमो (tmc supremo) ममता बनर्जी (mamata banerjee) को लेकर कांग्रेस (congress) में रार दिखने लगी है. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun mharge) ने बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी (adhir ranjan chaudhary) के सामने ममता बनर्जी के मुद्दे पर मर्यादा की लकीर खींच दी. हालांकि ममता के मुखर विरोधी रहे अधीर फिर भी नहीं माने और अब बगावती तेवर तक दिखाने लगे हैं.


    दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे शनिवार को मुंबई में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे, तभी किसी पत्रकारों ने उनसे ममता बनर्जी को लेकर सवाल कर दिया. इस पर खड़गे ने साफ किया कि ‘ममता जी इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन का हिस्सा हैं.’

    ‘फैसला करने वाले अधीर कौन?’
    वहीं जब उनसे पूछा गया कि टीएमसी को लेकर बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर के बयान कांग्रेस नेतृत्व के इस रुख से मेल नहीं खाते हैं, तो खड़गे ने कहा, ‘वह (चौधरी) फैसला करने वाले नहीं हैं. हम फैसला करने के लिए हैं, कांग्रेस फैसला करेगी, यहां आलाकमान है. इसलिए, हम जो भी तय करेंगे वही सही होगा. हम जो भी तय करेंगे उसका पालन करना होगा और अगर कोई इसका पालन नहीं करता है, तो उसे बाहर जाना होगा.’

    Share:

    दिन तो दिन कल रात भी रही सबसे गर्म

    Sun May 19 , 2024
    पहली बार दिन का पारा 41.3 डिग्री और रात का 29 डिग्री पर, और बढ़ेगी गर्मी, 26 मई तक राहत नहीं इन्दौर। शहर के आसमान से बादल छंटते ही सूरज के तेवर तेज हो गए हैं। कल पहली बार दिन का पारा 41 डिग्री के आगे निकला और रात का 29 डिग्री पर जा पहुंचा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved