• img-fluid

    फोटो में माफिया कौन लगता, मैं या सीएम? गुंडों के सरगना आरोप पर अखिलेश यादव की चुटकी

  • September 20, 2024

    लखनउु । सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav)ने गुरुवार को सीएम योगी (CM Yogi)को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री के बयान(Statements by the Chief Minister) अलग तरह से है। सपा ने कभी किसी संत के लिए कुछ नहीं कहा। सपा ने संतों का अपमान नहीं किया। सीएम योगी को लेकर अखिलेश ने कहा कि वह मठाधीश मुख्यमंत्री हैं। किसी भी धार्मिक मामले में सरकार को ज्यादा दखल नहीं देना चाहिए। अखिलेश ने बहस का पारा चढ़ा दिया। अखिलेश ने गुंडों के सरगना संबंधी आरोप पर कहा कि हमारी तस्वीर और मुख्यमंत्री की तस्वीर देख लो कौन माफिया लगता है सब जानते है। उन पर कितने गंभीर मामले दर्ज थे।


    अखिलेश यादव ने कहा कि सपा विधायक जाहिद बेग, सपा से विधायक है और मुस्लिम विधायक है,इसलिये परेशान किया जा रहा है। उन्होंने नेशन वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भाजपाई रिपोर्ट है। जिसके आगे वन डोनेशन है। यह सब साजिश है। लेट्रल इंट्री के जरिए भर्ती करेंगे। आउट सोर्स करेंगे क्या यह चुनाव आयोग को खत्म करना चाहते है। तब उसकी जरूरत क्या रह जाएगी। भाजपा रैलियां कम कर दे तो चुनाव खर्च कम हो जाएगा। अभी वीमेन रिजर्वेशन मामला भी अधर में है। उन्होंने कहा कि अयोध्या रेप मामले मे भाजपा के लोग शामिल है।

    इससे पहले अखिलेश यादव ने भेड़िया के शिकार हुए लोगों में सात के परिजनों से मुलाक़ात की। अखिलेश ने मृतको के परिजनों को 50 -50 हज़ार व घायलों को 25-25 हज़ार रुपए की मदद के रूप में चेक दिया। नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने इन लोगों की उपेज्ञा की है। भेड़िए की समस्या को हम विधानसभा में यह मामला उठाएंगे।

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी उनकी हर तरह से मदद करेगी। सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है। मदद के नाम पर भेदभाव किया गया। भेड़िए गीदड से निपटने को अपनी ठोकों नीति के तहत सरकार एसटीएफ लगा दे। जानवरों की समस्या से निपटने के लिए बुलडोजर वाली सोच से उबरना होगा।

    Share:

    हिज्बुल्लाह चीफ नसरुल्लाह के भाषण के समय इजरायल ने लेबनान के कई शहरों में दागे रॉकेट

    Fri Sep 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । इजराइल (Israel) ने लेबनान (Lebanon) में हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर हमला किया है, इज़राइली रक्षा बलों (IDF) ने लेबनान के कई शहरों में रॉकेट दागे (rocket Fire) हैं, ये हमला उस वक्त हुआ जब हिज्बुल्लाह चीफ नसरुल्लाह (Nasrullah) पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों की निंदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved