• img-fluid

    LPG सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, देखें जयपुर से भोपाल तक कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट

  • December 01, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। पांच राज्यों में चुनाव (Election)खत्म (End)होते ही एलपीजी सिलेंडर (Cylinder)महंगा हो गया है। आज यानी एक दिसंबर 2023 से दिल्ली (Delhi)से लेकर पटना और अहमदाबाद से लेकर अगरतला तक एलपीजी सहलेंडर के रेट बढ़ गए हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सिलेंडर 1819 रुपये का होग गया है तो मध्यप्रदेश के भोपाल में 1804.5 रुपये का। तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाले सिलेंडर का रेट आज से 2024.5 रुपये हो गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी यह 2004 रुपये का हो गया है।


    महंगाई का यह झटका केवल कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को लगा है। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। जबकि, घरेलू एलपीजी उभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है।

    आज 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1775.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यह 1885.50 की जगह 1908.00 में मिलेगा। जबकि मुंबई में 1728.00 की जगह 1749 रुपये में। चेन्नई में अब यह 1942.00 के बजाय 1968.50 रुपये का पड़ेगा।

    इस बार भी 14.2 किलो वाले सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत है। आज इस प्रकार के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहे हैं। दिल्ली में यह 903 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है। चेन्नई में आज यानी 1 नवंबर 2023 को 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है।

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में अय्यर की वापसी, रवि बिश्नोई बोले- बल्‍लेबाजी में पड़ेगा बड़ा प्रभाव

    Fri Dec 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारत (India)के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (spinner ravi bishnoi)ने कहा कि श्रेयस अय्यर टी20 बल्लेबाज (batsman)के रूप में अपनी विशेष छाप छोड़ (leave a mark)चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच में उनकी वापसी (Return)से बड़ा प्रभाव पड़ेगा। अय्यर सीरीज के पहले तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved