
नई दिल्ली। उप थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती आज से दो दिसवीय कतर दौरे पर हैं। बुधवार सुबह कतर के लिए रवाना हो गए हैं। आठ व नौ दिसंबर वे वहीं रहेंगे और अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे। रक्षा सूत्रों ने बताया कि उप सेनाध्यक्ष का यह दौरा रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। उनके इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है। इस दौरान वे आपसी रक्षा सहयोग में भारत के रुख को स्पष्ट करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved