व्‍यापार

एलएंडटी ने टीवी पावर में अपनी 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार में बेची

मुंबई। एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड ने खुले बाजार में लेन-देन के माध्यम से सीजी पावर और औद्योगिक समाधानों में अपनी 9.99 फीसदी की संपूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी को बेच दिया है।

एलएंडटी फाइनेंस ने बुधवार को शेयर बाजार की एक नियामक फाइलिंग में कहा है कि सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड के 6.26 करोड़ शेयरों की बिक्री (ओपन मार्केट में) की है। फाइलिंग के अनुसार, 17 अगस्त को 6.26 करोड़ इक्विटी शेयर विभिन्न ट्रेंच में बेचे गए हैं। उक्त लेनदेन के बाद, एलएंडटी फाइनेंस सीजी पावर और औद्योगिक समाधान में कोई इक्विटी नहीं रखता है। हालांकि, फाइलिंग में हिस्सेदारी बिक्री के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया था।

बीएसई पर सीजी पावर के शेयर आज 4.98 फीसदी बढ़कर 15.39 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। एलएंडटी फाइनेंस द्वारा इस हिस्सेदारी की बिक्री के बाद सीजी पावर और औद्योगिक समाधानों की इक्विटी शेयर पूंजी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फाइलिंग के अनुसार, सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस इक्विटी के शेयर कैपिटल दो रुपये के फेस वैल्यू के साथ 62,67,46,142 शेयर्स है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इजराइल-यूएई समझौताः भारत को भी मिलेगा लाभ

Wed Aug 19 , 2020
– अरविंद कुमार शर्मा इसराइल और संयुक्त अरब अमीरात ने 13 अगस्त को जो समझौता किया है, उसे ऐतिहासिक नजरिए से देखा जाएगा। इसके पहले इसराइल का अरब देशों के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं था। समझौता हुआ तो इसकी घोषणा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। अरब न्यूज़ के मुताबिक इस समझौते से हैरान […]