जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन रत्‍नों के धारण करने से बदल सकता है भाग्‍य, जानें रत्‍नों के बारे में

वैसे तो आज विज्ञान (Science) और ज्‍योतिषों (astrologers) के मत अलग-अलग होते हैं, किन्‍तु जीवन में कुछ ऐसे पहलू होते है जिन्‍हें ज्‍योतिष और विज्ञान दोनों की राय एक हो जाती है। रत्न (Gemstone) धारण करना एक विज्ञान सम्मत भी है। वैसे भी हर व्यक्ति के जीवन में रत्न विशेष प्रभाव डालते हैं। पहना हुआ रत्न संबंधित ग्रहों की प्रसारित किरणों को ग्रहण करके मनुष्य के शरीर में पहुंचाता है। जन्मपत्रिका में शुभ एवं योगकारक ग्रहों के रत्न पहनने से हमें लाभ होता हे, इसके विपरीत अशुभ एवं अयोगकारक ग्रहों जैसे चौथे, 8वें ,12वें भाव के स्वामी ग्रहों के रत्न पहनने से व्यक्ति को हानि भी पहुंच सकती है।


ज्‍यातिषों के अनुसार आर्थिक तंगी हो या फिर भाग्य साथ नहीं दे रहा हो रत्न धारण करने से कई ऐसे काम बिगड़े रहते है जो आसानी से बन जाते हैं। यहां तक कि वैदिक ग्रंथों में रत्नों के प्रभाव और उनकी शक्ति के बारे में उल्लेख मिलता है।
बतातें हैं कि लहसुनियां-हीरा, मूंगा-नीलम, नीलम-माणिक। संयुक्त रत्न तभी पहने जाते है जब जन्मपत्रिका में देख व अनुकूल ग्रहों की अवस्था हो या दशा-अन्तर्दशा चल रही है। ऐसी स्थिति में श्रेष्‍ठ फलदायी होते हैं।


कोई भी व्यक्ति धमकी, निर्देश आदि देता है तो इसी उंगली से देता है। यही उँगली लड़ाई का भी कारण बनती है, तो होशियार करने के लिए भी काम आती है। पुखराज पहनने से उस जातक में गंभीरता आती है। साथ ही वह अन्याय के प्रति सजग हो जाता है। यह धर्म-कर्म में भी आस्था जगाता है।
सिट्रीन स्टोन। सिट्रीन स्टोन यानि सुनहरा रत्न इसे ‘द लक मर्चेंट स्टोन’ के रूप में भी जाना जाता है। ये स्टोन क्राउन चक्र को सक्रिय करता है इसका उपयोग वित्तीय लाभ और धन अर्जित करने के लिए किया जाता है।

नीलम। आपकी कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव और साढ़े साती के नकारात्मक प्रभाव से धन की हानि होती है, तो नीलम धारण करने से आप इस तरह के दुष्परिणामों से बच जाते हैं और इसलिए आपको अपने बुरे दौर में भी धन और आय को स्थिर करने में नीलम से मदद मिलती है।

पाइराइट । पीली धातु सोना को तो आप जानते ही होंगे एक होता है ‘फूल्स गोल्ड’ कह सकते हैं. इसकी चमक भी सोने जैसी होती है। इसे भाग्य और समृद्धि और बहुतायत का अंतिम पत्थर कहा जाता है ये पत्थर सिक्कों और धन को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करता है।
ग्रीन एवेंट्यूरिन। यह रत्न बेहद खास माना जाता है। खोए हुए धन को वापस दिलाने में मदद करता है. इस रत्न को ध्यान करते समय हृदय चक्र के पास रखने की सलाह दी जाती है।

पन्ना। बतातें हैं कि पन्ना रत्न आपकी सोच प्रक्रिया को बढ़ाता है, जिससे आपको सही निर्णय लेने में मदद मिलती है। इसे धारण करते हैं तो बुद्धि तेज हो जाती है।

पीला स्टोन।- पीले रंग का दिखने वाला पुखराज रत्न बेहद ही प्रभावी माना जाता है ये सौर जाल चक्र को सक्रिय करता है जो ऊर्जा को विकीर्ण करेगा यह रत्न आपके बड़े सपनों को भौतिक रूप में लाने का काम करता है।

मैलाकाइट। यह रत्न हृदय और गले के चक्र से जुड़ा है और इसकी ऊर्जा व्यक्ति को वित्तीय दुर्भाग्य से बचाती है इसे ऊर्जा चुंबक के रूप में माना जाता है।
ग्रीन जेड। हरे रंग का जेड स्टोन पहनने से दिमाग में नए-नए आइडिया आने लगते हैं और इससे आपको किसी भी काम में फोकस करने में मदद मिलती है।
गारनेट। इस रत्न पर राहु ग्रह का शासन होता है यह आपको अपने पुराने कर्जों से मुक्ति दिलाने में मदद करता है इसके साथ ही ये रत्न धीरे-धीरे नया धन लाभ अर्जित करने में मदद करता है।

Share:

Next Post

तेजस ट्रेन में चड्डी-बनियान में घूम रहे थे JDU विधायक, यात्री ने टोका तो दी देख लेने की धमकी

Fri Sep 3 , 2021
पटना। अपने बयानों से राजनेता अपना आचरण तो दिखा ही देते हैं, लेकिन अब बिहार के सत्तारूढ़ दल जेडीयू के विधायक ने कुछ ऐसी हरकत की है कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और सभी कह रहे हैं कि अब तो हद ही कर दी। ये विधायक कोई और नहीं बल्कि […]