img-fluid

Lucknow: आतंकियों का नया खुलासा, क्रैश कोर्स पास होने के बाद Terrorists संगठन देते थे जिम्मेदारी

July 18, 2021

लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादी (suspected terrorist) यूपी एटीएस (UP ATS) की कस्टडी में रोजाना नए-नए राज खोल रहे हैं. आतंकियों ने आतंकी शिक्षा (Terrorists Terrorist Education) के रूप में दिए जाने वाले क्रैश कोर्स (Crash Course) के बारे में बताया है, जोकि अलकायदा (Al-Qaeda) द्वारा पढ़ाया जा रहा था. ये आतंकी क्रैश कोर्स पास करने के बाद अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले थे. आतंकियों ने बताया कि क्रैश कोर्स को पास करने के बाद आतंकी संगठन जिम्मेदारी देते थे।

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया, ”यूपी सहित अन्य जगह पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए इन सभी जिहादियों को क्रैश कोर्स के जरिए आतंकवाद की शिक्षा दी जा रही थी, जिसमें लखनऊ से पकड़े गए आतंकी मिनहाज और आतंकी मसीरुद्दीन इसी क्रैश कोर्स को पास आउट करने के बाद आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार किए गए थे. इसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर पुलिस को भेजी गई है.”


उन्होंने आगे बताया कि अब आतंकी संगठन हथियार सप्लाई न करके ऐसे कोर्सेज के जरिए से युवाओं को भटका कर आतंक के रास्ते पर ले जा रहे हैं. आतंकी मिनहाज और मसीरुद्दीन ने एटीएस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने इन कोर्सेज को पढ़ने के बाद बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार हुए थे।

प्रशांत कुमार के मुताबिक, इन सभी की रिपोर्ट बनाकर गृह मंत्रालय को भेज दी गई है और यह बताया गया है कि आतंकी भारत में पैर पसारने के लिए अब इन सभी हथकंडे को अपनाकर अपने मंसूबों को सफल करने में लगे हुए थे. उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ मजबूत सबूत इकट्ठा कर लिए गए हैं और चार्जशीट दाखिलकर जल्दी सभी को जेल भेज दिया जाएगा।

सोशल चैटिंग
स्पोर्ट्स के जरिए आतंकी संगठन युवाओं से जुड़कर उनसे सोशल चैटिंग करते हैं. फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम और वॉट्सऐप पर बातचीत करते हैं. उसके बाद उनके पारिवारिक, आर्थिक स्थिति और उनकी कट्टरता को जानने की कोशिश करते हैं।

माइक्रो कम्युनिटी इंस्पिरेशन
आतंक की दुनिया में कदम रख रहे युवाओं को पहला कोर्स पास हो जाने के बाद इस आतंक दुनिया में काम कर रहे और सक्रिय लोगों के बारे में बताया जाता है. उनके बारे में पढ़ाया जाता है, जिनको कोडवर्ड में ‘भाईजान’ के रूप में जाना जाता है. इस कमेटी से युवाओं को इंस्पायर्ड किया जाता है. धीरे-धीरे जिहाद के रास्ते पर आने के लिए प्रेरित किया जाता है।

पर्सनल कॉन्टैक्ट
दो कोर्स को पास करने के बाद युवाओं को पर्सनल कॉन्टैक्ट किया जाता है और उनके पास अन्य काम कर रहे गुर्गों को भेजा जाता है. वफादारी के बारे में पता लगाने के लिए उनको एक टास्क दिया जाता है. इस टास्क के पास हो जाने के बाद हैंडलर इन से डायरेक्ट वीडियो कॉल से बात करते हैं।

ऑपरेशन पॉसिबल
स्टाफ को बात करने के बाद और वीडियो कॉल के बाद हैंडलर उनको उनका अपना मकसद बताते हैं और किसी बड़ी घटना को कब कैसे और कहां करना है इसके लिए इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी देते हैं इसके साथ ही अपने दो नए ऑपरेटर भी तैयार करने की बात बताई जाती है।

Share:

  • दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड गुरुवार से IGT के टर्मिनल-2 से उड़ान संचालन शुरू करेगा

    Sun Jul 18 , 2021
      नई दिल्ली। जीएमआर समूह के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम – दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited) गुरुवार (22 जुलाई) से इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल-2 से उड़ान संचालन शुरू करेगा। तदनुसार, टर्मिनल-2 पर संचालन की बहाली प्रति दिन लगभग 200 हवाई यातायात मूवमेंट्स के साथ होगी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved