देश

महाराष्ट्र में कोरोना के 108 नए मामले, 7 मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra)  में बुधवार को 108 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (108 newly infected patients of corona) मिले हैं। कोरोना से 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत (7 patients died) हुई है। सूबे में वर्तमान में कोरोना के कुल 865 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 283 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।

[re;post]

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 106 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 79571752 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7874690 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7726025 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 147800 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना से मौत का औसत 1.87 फीसदी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विश्व स्वास्थ्य दिवस विशेष : पहला सुख निरोगी काया

Thu Apr 7 , 2022
– योगेश कुमार गोयल भारतीय समाज में सदियों से धारणा रही है ‘जान है तो जहान है’ तथा ‘पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में हो माया।’ ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः’ अर्थात् ‘सब सुखी हों और सभी रोगमुक्त हों’ मूलमंत्र में यही स्वास्थ्य भावना निहित है। लोगों के स्वास्थ्य स्तर को सुधारने […]