बड़ी खबर व्‍यापार

Maharashtra : वित्त मंत्री Ajit Pawar ने पेश किया 10 हजार करोड़ घाटे का बजट

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के वित्त मंत्री अजीत पवार (Finance Minister Ajit Pawar) ने सोमवार को राज्य विधानसभा (assembaly) में 10 हजार करोड़ रुपये (10 thousand crores) घाटे का बजट (Budget)  पेश किया। इस बजट में राज्य सरकार ने वर्ष 2021-22 में 2 लाख 18 हजार 263 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है। साथ ही राज्य सरकार को विभिन्न श्रोतों से एक लाख 84 हजार 519 करोड़ रुपये प्राप्त होने वाले हैं।

अजीत पवार ने कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाली रकम को अगर राजस्व प्राप्ति में जोड़ दें तो राज्य सरकार को 10 हजार करोड़ रुपये का घाटा होने वाला है।

अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार पिछले वर्ष से ही कोरोना के संकट से दो चार होते रही है। महाराष्ट्र को केंद्र सरकार से भी अपेक्षित मदद नहीं मिल सकी है। कोरोना काल में राज्य सरकार की ओर से कर की वसूली अपेक्षा के अनुरुप नहीं हो सकी है। राज्य सरकार सिर्फ कर्मचारियों का पेमेंट व पेंशन समय से देने तक सीमित रही, लेकिन विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया है। इसके बाद भी राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बजट में किसानों और ,महिलाओं के लिए विशेष सुविधा का ध्यान रखा है। अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार शराब पर कर बढ़ाकर1 हजार करोड़ से ज्यादा कर वसूलने का लक्ष्य बजट में रखा है। विधानभवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपस्थित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार का बजट में सभी वर्ग को समाहित करने वाला है। इस बजट में किसानों के हितों को महत्व दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तीसरे चरण के ट्रायल के बाद Olympics के लिए Archery team का चयन

Tue Mar 9 , 2021
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम (Indian Archery team) के चयन के पूर्व पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में खिलाड़ियों का तीसरे चरण का ट्रायल हुआ। इस ट्रायल के बाद छह सदस्यीय भारतीय तीरंदाजी टीम (Indian Archery team) का चयन किया गया। ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में पुरुषों की […]