img-fluid

माही -आरोही का नया सांग ‘सुरतिया जान मार लागेला’ रिलीज

June 06, 2022

मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका आरोही भारद्वाज (Mahi Srivastava and singer Aarohi Bhardwaj) का नया गीत ‘सुरतिया जान मार लागेला’ (Surtiya Jaan Maar Lagela) वर्ल्डवाइड रिकार्डस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस विडीयो को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं।

इस गीत में एक बार फिर से माही ने अपनी कातिलाना अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। सांग में माही का फिलोरा प्रिंट वाली साड़ी में खूब जाच रही हैं। माही सखियों को बता रही है कि अपने पति की क्या-क्या बड़ाई करे। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘सुरतिया जान मार लागेला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर आरोही भारद्वाज, लिरिक्स गौतम राय (काला नाग), फीचर माही श्रीवास्तव, म्यूजिक प्रियांशू सिंह, निर्देशक गोल्डी जैसवार, कोरियोग्राफर गोल्डी एंड बॉबी, एडिटर मीत जी हैं।


हाल ही में माही दुबई से लौटी हैं। वे दुबई में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी भोजपुरी फिल्म पंख का पहला शेड्यूल खत्म करके भारत आई हैं। इस फिल्म में माही के अलावा संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, श्वेता महारा, आयशा कश्यप, माही श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा हैं। पंख के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं, जबकि निर्देशक पराग पाटिल ने हैं। फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है।

 

Share:

  • Share Market: शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 350 अंक टूटा, निफ्टी 16500 के नीचे

    Mon Jun 6 , 2022
    नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 94 अंक की गिरावट के साथ 55,67 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 30 अंक टूटकर 16,554 के स्तर पर खुला। फिलहालए सेंसेक्स 358 अंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved