img-fluid

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 22 चोरी की वारदातों का खुलासा

September 09, 2020

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने शातिर चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक खरीददार ज्वैलर्स और रेकी करने वाली दो महिलाएं शामिल हैं। आरोपियो के कब्जे से करीब 17 लाख रूपए का चोरी का मामल बरामद किया गया है। जिसमें लग-भग डेढ़ लाख रूपए केश और एक कार सहित सोने चांदी के जेवरात शामिल हैं।
एएसपी गोपाल धाकड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरोपी नरकलेश को नसरुल्लांज से गिरफ्तार किया गया था। जिसने पूछताछ में 17 नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि उसका साथी राजेश परमार निवासी करोंद और राजा अनवर निवासी ईटखेड़ी भोपाल में सूने मकानों के ताले चटकाने का काम करते थे। मकानों की रैकी करने का काम उसकी महिला साथी नहरिया बाई तथा निरंजना परमार करती थीं। चोरी का माल सीहोर का आष्टा निवासी ज्वैलर्स राहुल सोनी खरीदा करता था। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने एक अन्य चोर गिरोह को दबोचा था। इस चोर गिरोह के तार पुराने गिरोह से भी जुड़े हैं।

Share:

  • UN ने इमरान सरकार को दिखाया आइना, मानवाधिकार को भारत पर अंगुली उठाता रहा है पाक

    Wed Sep 9 , 2020
    जिनेवा, एजेंसी। भारत पर मानवाधिकार पर अंगुली उठाने वाले पाकिस्‍तान के कथनी और करनी का फर्क सामने आया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने मंगलवार को पाकिस्‍तान में पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ जारी हिंसा पर अपनी चिंता जाहिर की है। पूरी दुनिया के सामने वह एक बार फ‍िर से बेनकाब हुआ है। मानवाधिकार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved