img-fluid

SIR में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई, 60 BLO और 7 सुपरवाइजर पर FIR

November 23, 2025

नई दिल्ली। बिहार (Bihar) के बाद चुनाव आयोग (election Commission) ने देशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराना शुरू कर दिया है। इसको लेकर प्रशासन भी सख्त हो गया है। काम में लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। यूपी के गौतमबुद्धनगर में डीएम ने बड़ी कार्रवाई की। प्रदेश में एसआईआर कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ द्वारा किया जा रहा है।

SIR में लापरवाही करने पर डीएम मेधा रूपम ने 60 BLO और 7 सुपरवाइजर पर FIR दर्ज कराई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत यह कार्रवाई हुई। जिलेभर में दादरी में 32 बीएलओ और 1 सुपरवाइजर, नोएडा में 11 बीएलओ और 6 सुपरवाइजर और जेवर में 17 बीएलओ पर FIR दर्ज हुई है। डीएम के आदेश के बाद सभी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा डीएम ने सभी तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए हैं।


डीएम मेधा रूपम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिले में 191 सहायक अध्यापक और 113 शिक्षामित्र पर एसआईआर कार्य में लापरवाही के आरोप लगे हैं। विभाग ने सभी के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू कर दी है। डीएम ने बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट शून्य है, उनका 1 दिन की सैलरी रोकी जाएगी।

ADM अतुल कुमार ने कहा कि डिजिटाइजेशन और गणना प्रपत्रों के वितरण में भारी देरी हुई है। इसके लिए डीएम ने सभी BLO को डोर-टू-डोर जाकर गणना प्रपत्र एकत्र करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेताया भी गया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले BLO और सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Share:

  • एआई का उपयोग वैश्विक अच्छाई के लिए हो - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sun Nov 23 , 2025
    जोहान्सबर्ग । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि एआई का उपयोग वैश्विक अच्छाई के लिए हो (AI should be used for Global Wellness) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी यात्रा के तीसरे दिन जी20 समिट के तीसरे सेशन को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved