img-fluid

नए लिंक-अप की अफवाहों पर मलाइका का बड़ा बयान, बोलीं– अर्जुन कपूर मेरी लाइफ का अहम हिस्सा हैं

January 14, 2026

नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अरबाज खान (Arbaaz Khan)से तलाक के बाद अर्जुन कपूर(ArjunKapoor) संग रिलेशन था। दोनों कई साल तक साथ रहे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब मलाइका ने अर्जुन संग अपने बॉन्ड (Bond)और कुछ दिनों से उनका नाम जो नए मिस्ट्री मैन (Mystery Man)के साथ जुड़ रहा है, इस पर अपनी बात रखी है।

ब्रेकअप पर बोलीं मलाइका
अर्जुन से ब्रेकअप के बाद इक्वेशन पर मलाइका ने द नम्रता जकारिया शो में कहा, ‘मुझे लगता है गुस्सा और हर्ट कुछ समय तक रहता है और सबके साथ ऐसा होता है। हम इंसान हैं और हम सब उस फेज से गुजरते हैं जब गुस्सा आता है, बुरा लगता है या निराशा होती है। ये ह्यूमन नेचर है। लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता है सब ठीक हो जाता है।’
अर्जुन मेरी लाइफ का अहम हिस्सा
मलाइका ने आगे कहा, ‘अर्जुन मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहे हैं और वह ऐसे हैं जो मेरी लाइफ का अहम हिस्सा रहे हैं। मैं अब ज्यादा अपने पास्ट को लेकर डिस्कस नहीं करने वाली या फ्यूचर क्या होगा इस बारे में…मेरे लिए वैसे ही काफी कुछ लिखा गया है।’

 


  • मिस्ट्री मैन संग डेटिंग की अफवाह पर बोलीं

    मलाइका से जब नए मिस्ट्री मैन के साथ डेटिंग की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, लोगों को बात करना पसंद है। अगर आपको किसी के साथ स्पॉट किया जाता है तो बड़ा डिस्कशन हो जाता है। मैं इन बातों को फालतू की हवा नहीं देना चाहती। जब भी मैं बाहर किसी के साथ निकलती, चाहे वो मेरा पुराना दोस्त क्यों ना हो, कोई गे फ्रेंड क्यों ना हो, कोई मैरिड फ्रेंड क्यों ना हो या मैनेजर क्यों ना हो, लोग नाम जोड़ना शुरू कर देते हैं। मेरी मां मुझे कॉल करती हैं और पूछती हैं अब ये कौन है बेबी?
    मलाइका ने फिर कहा कि वह जिस प्रोफेशन में हैं, वहां उनकी पर्सनल लाइफ कभी पर्सनल नहीं रहती है और इतने समय के एक्सपीरियंस में वह ये सब चीज समझ चुकी हैं।

    Share:

  • US: पालक पनीर विवाद में दो भारतीय छात्रों PhD की पढ़ाई छोड़ लौटना पड़ा भारत, 1.6 करोड़ में हुई सुलह

    Wed Jan 14 , 2026
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) की एक यूनिवर्सिटी (University) में पीएचडी (Phd) कर रहे दो भारतीय स्टूडेंट्स (Two Indian students) को पालक पनीर (Spinach Paneer) को लेकर शुरू हुए विवाद की वजह से पढ़ाई छोड़कर भारत लौटना पड़ा। हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद विश्वविद्यालय दोनों स्टूडेंट्स को 2 लाख डॉलर यानी करीब 1.6 करोड़ रुपये देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved