
एक भी पुरुष समर्थक को टिकट नहीं, कार्यकारिणी में भी नहीं मिला था स्थान
इन्दौर। पार्षदों के टिकट वितरण में आखिरकर विधायक मालिनी गौड़ (MLA Malini Gaur) सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) पर भारी ही साबित हुईं। गौड़ ने बड़ी मुश्किल से अपनी विधानसभा में एक टिकट पर समझौता किया और शंकर समर्थक पूर्व पार्षद कंचन गिदवानी के नाम पर सहमति दे दी।
कंचन गिदवानी पहले भी पार्षद रही हैं और वे पिछली बार निर्विरोध जीती थीं, लेकिन इस बार उन्हें 66 नंबर से टिकट दिया गया है। सांसद के नजदीकी होने का फायदा गिदवानी को मिला और मालिनी ने भी हां भर दी। चार नंबर में केवल यही टिकट लालवानी के खाते में गया, जबकि यहां से लालवानी के कई समर्थक दावेदार थे। 5 नंबर विधानसभा में मुद्रा शास्त्री का टिकट लाने में भी वे कामयाब हो गए तो 1 नंबर में संध्या यादव का टिकट भी ले आए। तीनों महिला प्रत्याशियों को छोड़ लालवानी अपने किसी पुरुष समर्थक को टिकट नहीं दिला पाए। यही स्थिति नगर कार्यकारिणी में भी बनी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved