img-fluid

KRK के खिलाफ मनोज बाजपेयी ने इंदौर की अदालत में दर्ज कराई मानहानि की शिकायत

August 25, 2021

इंदौर। मशहूर अदाकार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने उनके बारे में कथित तौर पर किए अपमानजनक Tweet को लेकर मंगलवार को इंदौर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. बाजपेयी के स्थानीय वकील परेश एस. जोशी ने यह जानकारी दी.

26 जुलाई को केआरके ने किया था ट्वीट
एडवोकेट परेश एस. जोशी ने बताया कि अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की ओर से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (JMFC) के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज की गई और इसमें केआरके के खिलाफ IPC की धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की अपील की गई. उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था जिससे 52 वर्षीय अभिनेता की इंदौर के प्रशंसकों के बीच छवि धूमिल हुई.


अगली सुनवाई चार सितंबर को
जोशी ने बताया कि बाजपेयी इस शिकायत के सिलसिले में इंदौर की अदालत के सामने मंगलवार को उपस्थित हुए और अपना बयान दर्ज कराया. इस मामले पर अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी. उल्लेखनीय है कि कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) पहले भी कई फिल्मी हस्तियों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर चुके हैं और कानूनी कार्रवाई भी झेल रहे हैं. अब मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की है.

Share:

  • सरकारी कर्मचारियों को हर महीने सैलरी में मिलेंगे ज्‍यादा पैसे, जानिये कैसे

    Wed Aug 25 , 2021
    नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (Dearness Allowance), महंगाई राहत (Dearness Relief), हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बढ़ोतरी के बाद अब सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को एक और खुशखबरी दी है. दरअसल, लाखों केंद्रीय कर्मचारी कोविड-19 के कारण अभी तक चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस (CEA) क्लेम नहीं कर पाए हैं. अब उन्हें इसके लिए किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved