img-fluid

औरंगजेब की कब्र हटाने के मामले में बोले मनोज मुंतशिर- सरकार उसपर शौचालय बनवा दे

  • March 11, 2025

    नई दिल्‍ली। भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) के जाने-माने राइटर मनोज मुंतशिर (Writer Manoj Muntashir) अक्सर अपनी बातों को खुलकर पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वो कभी भी अपने ओपीनियन (Opinion) सामने रखने में हिचकिचाते नहीं हैं बल्कि खुलकर अपने मन की बात कह देते हैं। हाल ही में उन्होंने छावा पर चल रहे विवाद के बारे में भी बात की है। मनोज ने अपने ट्विटर पर छावा में औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद पर बोला है। उन्होंने कुछ लाइनों के जरिए सीधी बात कही है।

    मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए अपने मन की बातें कह दीं। इसमें वो कहते हैं, ‘आज देश में एक आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र में बनी औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए। मैं कहता हूं कि नहीं हटनी चाहिए। क्यों नहीं हटनी चाहिए! जब हम हिंदू राम जन्मभूमि पर श्रीराम का मंदिर बना रहे थे तो कुछ लोग हमें ज्ञान दे रहे थे कि भगवान को कण-कण में हैं फिर मंदिर बनाने की जरूरत क्या!’



    औरंगजेब की कब्र हटनी नहीं चाहिए
    उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भी भारत सरकार से विनती करता हूं औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत क्या है, उसके ऊपर शौचालय बनवा दो। आखिर उस हत्यारे के लिए यूरिया और नमक तो हम सनातनी दान कर ही सकते हैं। और जो लोग कहने वाले हैं कि किसी के बाप का हिंदुस्तान नहीं है। बड़ी विनम्रता से उनको बता दूं कि हमारे बाप का हिंदुस्तान था और है।’

    रणवीर अल्लाहबादिया पर भी बोले
    ये पहली बार नहीं है जब मनोज ने अपनी आवाज उठाई है। 10 फरवरी को मनोज मुंतशिर ने अपनी चिंताएं व्यक्त करने के लिए एक्स का सहारा लिया था। उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया मामले में भी बात की थी, जिसमें उनकी बातचीत को लेकर उनकी निंदा की थी। अपनी निराशा जताते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह कॉमेडी का वह स्तर है जिसने मानवता को गिरा दिया है। कोविड से भी अधिक खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन में घुस गए हैं। इन पिशाचों, इन विकृत लोगों ने हमारी आने वाली पीढ़ियों को मूल्यों से वंचित करने की शपथ ली है।’

    ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
    मनोज ने अभिभावकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस तरह के कंटेंट से सावधान रहें और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से पैनल के सदस्यों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। दूसरी ओर बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहरा रही है। फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार गई है और एक्टर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है।

    Share:

    UP : बीजेपी की महिला विधायक ने CM योगी से मांग, कहा- मुसलमानों का अस्पताल में अलग इलाज हो

    Tue Mar 11 , 2025
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बजट (Budget) में हाल ही में बलिया को मेडिकल कॉलेज (Medical College) का तोहफा मिला. यूपी विधानसभा (UP Assembly) में भोजपुरी में संबोधन के बाद बलिया पहुंची बांसडीह विधायक केतकी सिंह (MLA Ketki Singh) ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया. इसके बाद विधायक ने एक अजीब मांग कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved