
मथुरा: मथुरा (Mathura) में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है, यहां कई मकान (House) अचानक गिर गए (Fell Down) हैं. मकानों में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. साथ ही राहत- बचाव कार्य जारी है. थाना गोविंद नगर इलाके में कच्ची सड़क की घटना बताई जा रही है.
इस घटना पर CO सिटी ने बताया, “हमें सूचना मिली कि मसानी थाना क्षेत्र (Masani Police Station Area) में एक इमारत ढह (Building Collapses) गई है. फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है. नगर निगम (Nagar Nigam) की टीम जेसीबी के साथ मौके पर मौजूद है, हम जांच कर रहे हैं कि कितने लोग फंसे हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved