img-fluid

Sensex की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

November 08, 2021

-आरआईएल 15,85,074.58 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण के साथ पहले नंबर पर

नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स (Bombay Stock Exchange (BSE) Sensex) की टॉप 10 में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,18,930.01 करोड़ रुपये बढ़ा है। इसमें सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) रही। वहीं, गत हफ्ते 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 760.69 अंक यानी 1.28 फीसदी चढ़कर गया। दीपावली के एक दिन पहले विशेष मुहूर्त कारोबार आयोजित किया गया था, जबकि शुक्रवार को दीपावली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बाजार बंद रहे।


इस दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 40,782.04 करोड़ रुपये उछलकर 12,98,015.62 करोड़ रुपये हो गया। एसबीआई का मार्केट कैप भी 25,033.54 करोड़ बढ़कर 4,73,406.02 करोड़ पर पहुंच गया। इसके साथ ही इंफोसिस की बाजार हैसियत 17,158.49 करोड़ उछलकर 7,18,890.08 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 10,153.08 करोड़ बढ़कर 5,24,370.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके अलावा बजाज फाइनेंस का माकेट कैप 7,502.68 करोड़ बढ़कर 4,54,304.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 6,978.29 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 5,69,458.69 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 6,453.41 करोड़ उछलकर 8,82,981.83 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,868.48 करोड़ के उछाल के साथ 4,07,881.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 24,612.17 करोड़ घटकर 15,85,074.58 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 13,680.32 करोड़ के नुकसान के साथ 5,42,827.39 करोड़ रुपये रहा। इसके बावजूद सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • चीन में मुस्लिम, तिब्बती व ईसाइयों के अंगों का घृणित कारोबार

    Mon Nov 8 , 2021
    – प्रमोद भार्गव चीन के शिनजियांग प्रांत में बंधक बनाकर रखे गए पंद्रह लाख से ज्यादा उईगर मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक हैवानियत का शिकार हो रहे हैं। इस क्रूरतम रहस्य का पर्दाफाश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में किया गया है। चीन में अल्पसंख्यक उईगर, तिब्बती और ईसाईयों के अंग जबरदस्ती निकालकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved