व्‍यापार

Share Market: हफ्ते के पहले दिन गुलजार रहा बाजार, सेंसेक्स 52900 के पार, निफ्टी में भी बहार

नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 363.79 अंकों (0.69 फीसदी) की तेजी के साथ 52,950.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 122.10  अंकों (0.77 फीसदी) की बढ़त के साथ 15,885.15 के स्तर पर बंद हुआ।  बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73 फीसदी नीचे आया।

विश्लेषकों के अनुसार इस हफ्ते वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही नतीजे और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों पर निर्णय से शेयर बाजार की दिशा तय होगी। साथ ही वैश्विक रुख और टीकाकरण से भी बाजार प्रभावित होगा। मालूम हो कि इस हफ्ते एचडीएफसी, पीएनबी, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और महिंद्रा एंड महिंद्रा के तिमाही के नतीजे जारी होने हैं।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद टाइटन, श्री सीमेंट, बीपीसीएल, अडाणी पोर्ट्स और इचर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं यूपीएल, टाटा स्टील, बज्ज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, आईट, मीडिया, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस, बैंक, मेटल, बैंक और रियल्टी शामिल हैं। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स 314.44 अंक (0.60 फीसदी) ऊपर 52,901.28 के स्तर पर खुला। निफ्टी 111.85 अंकों (0.17 फीसदी) की बढ़त के साथ 15,874.90 के स्तर पर खुला था।

Share:

Next Post

हंगामे से लोकसभा में नहीं पूरा हो पाया प्रश्नकाल

Mon Aug 2 , 2021
नई दिल्ली। संसद (Parliament) के मानसून सत्र में सोमवार को हंगामे (Uproar) के कारण लोकसभा (Loksabha) में प्रश्नकाल (Question Hour) पूरा नहीं हो पाया (Could not be completed) । हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने ट्रिब्यूनल में सुधार से संबंधित ट्रिब्यूनल रिफार्म्स बिल 2021 को पेश किया। इस बिल के माध्यम से विभिन्न […]