img-fluid

मारुति की मल्टी पर्पस वीइकल एक्सएल-6 की बिक्री 25 हजार के पार

August 24, 2020

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसकी मल्टी पर्पस वीइकल (एमपीवी) एक्सएल-6 की बिक्री का आंकड़ा 25 हजार इकाई को पार कर गया है। इस मॉडल को करीब एक साल पहले पेश किया गया था।

मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक-विपणन एवं बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने एक्सएल-6 की बिक्री 25,000 इकाई को पार करने के मौके पर ट्वीट कर कहा कि ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर प्रीमियम एमपीवी की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक्सएल-6 अपनी शैली, स्थान, प्रदर्शन, सुरक्षा और आरामदायक स्थिति प्रदान करने की खूबियों की वजह एमपीवी खंड में काफी मजबूत स्थिति में है।

शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि छह सीटों वाले इस मॉडल में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। एमपीवी बाजार में एक्सएल-6 की बाजार हिस्सेदारी 14 फीसदी हो गई है, जो एक साल के भीतर हमारे लिए एक शानदार उपलब्धि है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को पहली तिमाही में 333 करोड़ का शुद्ध लाभ, शेयर 6 फीसदी उछला

    Mon Aug 24 , 2020
    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे की घोषणा की है। बैंक को पहली तिमाही में 333 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved