img-fluid

इस्लामाबाद के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग

October 09, 2022

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इस्लामाबाद (Islamabad of Pakistan) में सेंटॉरस मॉल की तीसरी मंजिल पर रविवार को भीषण आग (fierce fire) लग गई। इमारत के ऊपरी हिस्से में स्थित आवासीय अपार्टमेंट (residential apartment) सहित अन्य मंजिलों में चंद मिनटों में आग फैल गई। बताया जा रहा है कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें देखीं गईं। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की लपटों पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी घटना स्थल पर पहुंच गईं हैं।


पाकिस्तान मीडिया ने यह भी बताया कि बचाव टीमों के आने में देरी से आग की तीव्रता में वृद्धि हुई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सबसे पहले आग मोनल रेस्तरां में लगी। इसके बाद धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मॉल में आग लगने के दौरान काफी संख्या में लोग अंदर मौजूद थे। जैसे ही लोगों को मॉल में आग लगने की खबर मिली, लोगों के बीच भगदड़ मच गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सभी लोगों को मॉल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Share:

  • चलती कार में लगी भीषण आग, इंदौर के पति-पत्नी झुलसे, महिला की जिंदा जलकर मौत

    Sun Oct 9 , 2022
    देवास: मध्‍यप्रदेश के देवास ज‍िले (Dewas district of MadhyaPradesh) में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. देवास ज‍िले के महूड़ी गांव (Mahuri village in Dewas district) में सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई. आग ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया क‍ि कार में सवार पति-पत्नी (husband wife) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved