
महिदपुर। देश के प्रथम शिक्षामंत्री भारतरत्न तथा फ्रीडम फायटर मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को मौलाना आजाद अवार्ड-2022 का आयोजन हमकदम सोश्यल वेलफेयर सोसायटी महिदपुर द्वारा स्थानीय नागौरी जमाअत खाने में किया गया है, जिसमें कक्षा 10, 12 एवं मदरसे के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
सोसायटी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नईम खान, मैनेजिंग डायरेक्टर पीएससी एकेडमी उज्जैन, कार्यक्रम अध्यक्षता साबिर अहमद खान न्यायाधीश महिदपुर, विशेष अतिथि इंजीनियर सरफराज कुरैशी अध्यक्ष जज्बा फाउंडेशन उज्जैन, मौलाना हारून नागौरी मदरसा अहयाउल उलूम, महिदपुर, डॉ. इकबाल नागौरी रिटायर्ड रेलवे चिकित्सक, मोहिउद्दीन नागौरी सदर जमाअत नागौरियान महिदपुर एवं मोहम्मद सलीम नागौरी का पुष्पमाला से इस्तकबाल किया गया। सोसायटी सदस्य प्रोफेसर तौसीफ नागौरी द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद का परिचय देते हुए सोसायटी द्वारा अपने सात सालों में किये गये कार्यों के बारे में उपस्थितों को बताया। मुख्य अतिथि डॉ. नईम खान द्वारा 12वीं के बाद की अध्ययन गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा न्यायाधीश साबिर अहमद खान द्वारा कानूनी जानकारियां दी गई। विशेष अतिथि मौलाना हारून नागौरी द्वारा पढ़ाई के साथ साथ इस्लामिक संस्कृतियों के साथ जुड़े रहने पर जोर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved