आचंलिक

किरण बनी पहली महिला रेलवे स्टेशन पाइंटस मैन

  • पिता की मौत के बाद अनुकंपा में हुई नियुक्ति

महिदपुर रोड। नगर के रेलवे स्टेशन पर मेघनगर के मचार परिवार की किरण मचार ने अपने पिता की रेलवे में शासकीय सेवा के दौरान असामयिक मृत्यु के उपरांत लंबे समय का इंतजार के बाद नगर के रेलवे स्टेशन पॉइंट्स मैन कैटेगरी डी.के. पद पर अनुकंपा नियुक्ति होने मई माह में अपनी ड्यूटी ज्वाईन की। किरण के पिता की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। किसी शासकीय सेवक की शासकीय सेवा (नौकरी) में दौरान मृत्यु होने पर उसके बेटे या बेटी को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान होने से किरण ने हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद पात्रता अनुसार आवेदन किया, जिस पर उसकी पॉइंट्स मैन के पद पर नियुक्ति हुई।


मई माह से लेकर अभी तक के अनुभव के बारे में किरण का कहना है कि उसे उसके सभी वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन तथा पूरा सहयोग प्राप्त होता है तथा महिलाओं नौकरी के (सेवा अवधि) सुरक्षा गाइड लाइन के अनुसार उसकी ड्यूटी सुबह 6 से 2 बजे तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे के बीच लगाई जाती है। इस दौरान वह स्टेशन पर अपनी ड्यूटी के दौरान पदस्थ स्टेशन अधीक्षक के मार्ग दर्शन में अपने कार्य को पूर्ण सफलता तथा जवाबदारी के साथ मूर्त रूप प्रदान करती है। पाईट्समेन किरण का कहना है कि उसे रेल्वे की नौकरी करते हुए काफी अच्छा महसूस हो रहा है उसके और आगे पढ़ाई कर रेल्वे में ही उच्च पद पर विभागीय परीक्षा देकर वरिष्ठ पद पर कार्य करने की इच्छा है। पॉइंट्स मैन किरण महिला सशक्तिकरण का सर्व श्रेष्ठ उदाहरण है उसका कार्य व्यवहार से सहयोगियों के प्रति काफी सद्भावना पूर्ण है।

Share:

Next Post

जिले की सड़कों को सुरक्षित बनाने हुई बैठक

Sun Nov 13 , 2022
सांसद, विधायक, अधिकारी हुए शामिल विदिशा। शनिवार दोपहर बाद 2,30 बजे कलेक्टर कार्यालय के बेतवा सभाकक्ष में सांसद राज बहादुर सिंहए सांसद रमाकांत भार्गव की मौजूदगी में जिला सड़क सुरक्षा संसदीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक बासौदा लीना जैन, राजश्री सिह, हरि सिह सप्रे, शशांक भार्गव, कलेक्टर विदिशा एवं इस […]