
इंदौर। वंदे मातरम गीत () Vande Mataram songको 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर कार्यालय (Collector’s Office) के गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गिया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने सभी को देभक्ति ओर स्वदेशी (Swadeshi) अपनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की छात्राओ (Students) और शिक्षकों (Teachers) द्वारा गीत की प्रस्तुति के साथ की गई पुलिस के जवानों के बैंड ओर वाद्यों के माध्यम से वंदे मातरम की धुन से समा बांधा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व सांसद लालवानी प्रधानमंत्री के सीधे उद्बोधन को सुनने के लिए कलेक्टर कार्यालय की 210 में पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना गया आयोजन में स्कूलों से पहुंची बच्चियो को कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वल्पाहार देकर रवाना किया।ज्ञात हो कि स्कूलों में परीक्षाओं का दौर चल रहा है। इसलिए उन्हें जल्दी रवाना कर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved