
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भाजपा की एकता पर बड़ी बात कहते हुए कहा कि मैं, सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर मिलकर 3 नहीं बल्कि 111 बन चुके हैं। एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए शिवराज ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संवेदनशील हैं, वे जनता की तकलीफ देख नहीं सकते इसलिए उन्होंने राहत दी है। यह बड़ी राहत है जिससे रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल सहित कई उत्पादों पर बढ़ी महंगाई कम होगी। खास बात यह है कि सीएम ने यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर के साथ अपनी तिकड़ी पर अहम टिप्पणी की।
चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा
नगरीय निकाय को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक हुई। नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति की चुनाव संचालन समिति की यह बैठक भाजपा कार्यालय में हुई जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved