
भोपाल। भोपाल से इटारसी के बीच जल्द ही मेमू ट्रेन दौड़ सकती है। इसके चलने से रोजाना हजारों यात्रियों को फायदा होगा। इनमें अपडाउनरों की संख्या ज्यादा होगी। यह ट्रेन सुबह और शाम को दो फेरे लगा सकती है। अभी रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने की तारीख तय नहीं की है लेकिन इसे जल्द शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी पर यकीन करें तो यह ट्रेन अप्रैल के अंत तक पटरियों पर दौड़ती नजर आ सकती है। बता दें कि भोपाल से बीना और इटारसी से कटनी के बीच मेमू ट्रेनों को संचालन शुरू हो चुका है। इटारसी से एक मेमू ट्रेन खंडवा के लिए भी चलाई जा रही है। ये ट्रेनें पैसेंजर ट्रेनों की जगह ले रही हैं।
अभी भोपाल से इटारसी के बीच पैसेंजर ट्रेनों की संख्या न के बराबर है। कोरोना के पूर्व पैसेंजर ट्रेनें चलती थी और उनमें यात्री आराम से कम किराए पर सफर कर लेते थे। इनकी जगह रेलवे मेमू ट्रेनों को चला रहा है जो अधिक आसान होती हैं और ट्रेन सफर को जल्दी पूरा कराती हैं। भोपाल रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया भोपाल से इटारसी के बीच मेमू ट्रेन की जरूरत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved