नई दिल्ली। मेटा (Meta) ने मशहूर हस्तियों की मर्जी के बिना, उनके नामों और तस्वीरों का इस्तेमाल करके दर्जनों फर्जी एआई चैटबॉट (Fake AI Chatbot) बनाए हैं। इन बॉट्स में टेलर स्विफ्ट, स्कारलेट जोहानसन और ऐनी हैथवे और सेलेना गोमेज जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।
रिपोर्ट बताती है कि इनमें से कुछ चैटबॉट्स को मेटा के कर्मचारियों ने खुद बनाया था। मेटा ने 16 साल के अभिनेता वॉकर स्कोबेल जैसे बाल कलाकारों के भी चैटबॉट बनाने की अनुमति दी थी। बॉट्स का व्यवहार आपत्तिजनक रिपोर्ट के अनुसार, इन एआई बॉट्स का व्यवहार आपत्तिजनक था।
मेटा ने कहा ऐसी तस्वीरें नहीं बनानी चाहिए थी मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने बताया कि मेटा के एआई टूल्स को सेलिब्रिटीज की गलत तस्वीरें नहीं बनानी चाहिए थीं। उन्होंने कहा कि यह नीतियों के ठीक से लागू न होने का नतीजा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी बॉट को पैरोडी के रूप में लेबल किया गया हो, तो चैटबॉट बनाना मुद्दा नहीं है। वहीं रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कई बॉट्स पर ऐसा कोई लेबल नहीं था। मेटा ने दर्जनों बॉट्स हटाए रिपोर्ट के अनुसार खबर प्रकाशित करने से कुछ समय पहले मेटा ने लगभग एक दर्जन बॉट्स हटा दिए, जिनमें पैरोडी, अवतार और बिना लेबल वाले दोनों शामिल थे। कंपनी के प्रवक्ता स्टोन ने इन हटाए गए बॉट्स पर कोई टिप्पणी नहीं की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved