
काठमांडू। नेपाल(Nepal) में तमाम अनिश्चितताओं के बीच मध्यावधि चुनाव(mid term election) होंगे। नेपाल चुनाव आयोग (Nepal Election Commission) ने सोमवार को मध्यावधि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा(announcement of mid-term election schedule) की है। हालांकि प्रतिनिधि सभा को भंग करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय (Supreme court) में विभिन्न याचिकाएं दायर होने के कारण चुनावों को लेकर अनिश्चितता का माहौल अब भी बना हुआ है।
राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी (President Bidya Devi Bhandari) ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Prime Minister KP Sharma Oli) की सिफारिश पर पिछले पांच महीनों में 22 मई को दूसरी बार संसद के निचले सदन को भंग कर दिया और 12 से 19 नवंबर के बीच मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की। नेपाल की 275 सदस्यीय संसद में विश्वास मत खोने के बाद प्रधानमंत्री ओली फिलहाल अल्पमत की सरकार चला रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved