बैंकॉक। थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक (Thailand’s capital Bangkok) के बाहरी इलाके के एक कारखाने में हुए भीषण विस्फोट (Massive explosion in factory) में एक व्यक्ति की मौत (death of a person) हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए, जिनमें राहत और बचावकर्मी भी शामिल हैं। विस्फोट ने सुवर्णभूमि में बने टर्मिनल भवन को हिलाकर रख दिया, जिससे बैंकॉक के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ‘अलर्ट’ (‘Alert’ at Bangkok’s main international airport) घोषित किया गया। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि कोई उड़ान सेवा रद्द नहीं की गई।
विस्फोट में घटनास्थल के आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और जहरीला धुआं फैलने की आशंका के चलते बड़ी तादाद में लोगों को वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 62 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में 12 लोग दमकल विभाग और बचाव दल के भी हैं और एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि फोम और प्लास्टिक की गोलियां बनाने वाले इस कारखाने (Foam and plastic tablets factory) में तड़के करीब तीन बजे आग लगी। यह कारखाना बैंकॉक के बाहर सुवर्णाभूमि हवाई अड्डे के पास स्थित है। विस्फोट के बाद आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और मलबा व धुएं का गुबार दूर-दूर तक फैल गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
स्थानीय आपदा रोकथाम अधिकारी सी सुवन्नाकितपोंग ने बताया कि सुबह तक मिंग दिह केमिकल फैक्टरी में लगी आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन स्टाइरीन मोनोमेर रसायन से भरा एक बड़ा टैंक जल रहा है। दोपहर बाद तक काला धुआं निकलता रहा और हेलीकॉप्टर बेहद पास से इस पर अग्निरोधक डालने के लिए उड़ान भरते रहे जिसमें शुरूआत में कुछ सफलता मिली थी। Share:
