फूलबनी (Phulbani) । ओडिशा (Odisha) में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म (Rape of underage girl) करने वाले व्यक्ति को पीड़िता के घरवालों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि पीड़िता के पिता और चाचा ने कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला, जिसने बाद में दोनों ने ओडिशा के कंधमाल जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
रायकिया पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पात्रा ने बताया कि घटना से गुस्साए उसके पिता और चाचा ने आरोपी को लाठियों से पीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और अपराध कबूल कर लिया। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved