img-fluid

Mission Punjab 2022 ‘ Kejrival ने कहा, आप ‘ की सरकार आई तो सभी अध्यापक स्थाई किए जाएंगे

November 24, 2021

अमृतसर । पंजाब विधान सभा चुनावों के मद्देनज़र दो दिन के पंजाब दौरे पर आये आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी पंजाब की सत्ता में आती है तो सभी अस्थाई और संविदा शिक्षकों को पक्का किया जाएगा।
उन्‍होंने यह भी ऐलान किया कि अगर सत्ता में आए तो उनकी पार्टी पंजाब की 18 वर्ष से ऊपर की हर महिला को प्रति महीने 1000 हजार रुपये देगी. मोगा में केजरीवाल की घोषणा और अन्य पार्टियों द्वारा मुफ्त में सुविधाएं देने से जुड़े ऐलान किए।



उन्होंने कहा कि नई तबादला नीति बनेगी, जिसके तहत शिक्षकों को उनके घरों के पास के स्कूलों में तैनात किया जाएगा। शिक्षकों से शिक्षण कार्य ही लिया जाएगा। सरकारी शिक्षण संस्थानों में सभी रिक्तियों को भरा जाएगा, शिक्षकों को विदेशों में प्रबंधन संस्थानों में भेजा जाएगा और देश में प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों की पदोन्नति समयबद्ध होगी और सभी शिक्षकों का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा होगा।

आज अमृतसर में अपने दौरे के दूसरे दिन पत्रकारों से रूबरू होते हुए केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की है, लेकिन आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा समय पर करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि लगभग 25 कांग्रेस विधायक और कुछ सांसद आप के संपर्क में हैं लेकिन वह कांग्रेस के ‘कचरे’ को पार्टी में शामिल नहीं करना चाहते। इस अवसर पर केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि सिद्धू लोक हित के मामले उठाने में लगे हुए है , परन्तु मुख्यमंत्री चन्नी उन्हें दबाने में लगे हुए हैं। एजेंसी

 

Share:

  • कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचीं स्मृति ईरानी को गार्ड ने नहीं जाने दिया अंदर, मचा हड़कंप

    Wed Nov 24 , 2021
    मुंबई। टीवी एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी (TV actress turned politician Smriti Irani) कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बतौर गेस्ट (guest) नजर आने वाली थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बिना शूटिंग किए ही लौट (Shooting cancel) गई हैं। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) यहां अपनी किताब ‘लाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved