img-fluid

विश्व युवा कौशल दिवस पर हुआ मॉडल्स प्रदर्शनी का उद्घाटन

July 16, 2023

गंजबासौदा। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत ब्यूटी एंड वैलनेस तथा आईटी/आईटीईएस अंतर्गत मॉडल व पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक लीना जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात शर्मा, केपी शर्मा ने फीता काटकर किया। उल्लेखनीय है कि छात्रों व युवाओं में कौशल विकास के उद्देश्य को लेकर शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उत्कृष्ट विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत संचालित दोनों ट्रेडों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने ट्रेड के मॉडल व पोस्टर बनाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया।


विधायक लीना जैन ने विद्यार्थियों से अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक कौशल सीखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप आपके विद्यालय में जो ट्रेड संचालित हैं, उनमें प्रवेश लेकर आप अपने कौशल का विकास करें,जिससे आप स्व रोजगार से जुड़े। प्रभात शर्मा ने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और मन लगा कर पढ़ाई करने की बात कही। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य जीपी भार्गव, एमसी शर्मा, समीक्षा जैन, दीप्ति श्रीवास्तव, मिथुन प्रजापति व छात्र संघ की ओर से कुमारी सपना साहू व सागर विश्वकर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। संचालन अभय कुमार शर्मा ने तथा एमसी शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Share:

  • कलेक्टर ने पर्यावरण प्रदूषण व स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी

    Sun Jul 16 , 2023
    सहकारी सम्मेलन का आयोजन हुआ संपन्न विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मुख्य आतिथ्य में आज इफको द्वारा विदिशा में सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्र्यक्रम की अध्यक्षता एपेक्स बैंक भोपाल के प्रबंध निदेशक पीएस तिवारी ने की। कार्र्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एपेक्स बैंक भोपाल के वरिष्ठ महाप्रबंधक केटी सज्जन, मुख्य कार्यपालन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved