
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के लिए नए ट्रांसपोर्टर विमानों (new transporter planes) की खरीद को कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई है. भारतीय वायुसेना(Indian Airforce) के पुराने हो चुके विमानों की जगह नए उन्नत और आधुनिक विमानों से बदलने की प्रक्रिया लगातार जारी है. लंबे समय से भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) में सेवाए दे रहे एवरो छोटे ट्रांसपोर्टर विमानों की जगह अब स्पेन के C-295MW लेंगे.
मोदी कैबिनेट ने 56 नए C-295MW विमानों की खरीद को मंजूरी दी है. इन 56 विमानों में से 16 विमान स्पेन (Spain) से पूरी तरह से तैयार होकर फ्लाइवे कंडीशन यानी की स्पेन (Spain) से सीधे उड़ान भरकर भारत(India) आएंगे जबकि बाकी 40 को लाइसेंस के तहत भारत में बनाया जाएगा. इस नए एयरक्राफ्ट की वजन ढोने की क्षमता 5 से 10 टन की है. इस एयरक्राफ्ट में सैनिक और कार्गो को पैरा ड्रॉप करने के लिए रीयर रैंप डोर भी है. कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बाद 48 महीनों के भीतर 16 एयरक्राफ्ट स्पेन से बनकर आएंगे बाकी बचे 40 एयरक्राफ्ट अगले दस साल के भीतर भारत में तैयार होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved