बड़ी खबर

‘फिर PM बनेंगे मोदी, सीमा है जासूस’; अवध सरकार ने पर्ची निकालकर की भविष्यवाणी

मथुरा: पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर को यूपी ATS ने भले ही अभी तक पाकिस्तानी जासूस नही्ं माना हो लेकिन उसको लेकर संदेह बरकरार है. अब मथुरा के गोवर्धन में अवधेश गुरुजी अवध सरकार ने कहा है कि सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस ही है. श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से सीमा हैदर को लेकर एक भागवत प्रवक्ता द्वारा यह बयान जारी किया गया है.

अपने बयान में अवध सरकार ने कहा है कि सीमा हैदर का सच जल्द सबसे सामने आ जाएगा. उस पर संदेह खत्म नहीं हो सकता. उनके मुताबिक सीमा हैदर पाकिस्तानी एजेंट है, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए. उनके मुताबिक इस रहस्य पर से पर्दा उठने में देरी नहीं लगेगी.

2028 में खत्म होगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद
इसके अलावा अवध सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि साल 2028-29 तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद का हल हो जाएगा और मस्जिद की जगह भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह दबे हैं. अगर खुदाई हो तो सारा सच सामने आ जाये.


अवध सरकार ने कहा कि अपनी पीठ के गुरुदेव के आशीर्वाद से हम यह बता रहे हैं कि जामा मस्जिद के नीचे विग्रह दबे हैं, जो काले पत्थर के हैं. उन्होंने कहा कि हमें भगवान के एक विग्रह नहीं बल्कि वहां कई विग्रह दबे हैं दिख रहे हैं.

2024 चुनाव को लेकर अवधेश गुरू की भविश्यवाणी
बागेश्वर धाम सरकार की तरह अवधेश गुरु भी अपनी दरबार लगाते हैं और पर्चियां निकालते हैं. इस बार उन्होंने गोवर्धन में अपनी दरबार लगाई. और श्रद्धालुओं की समस्याओं का निदान किये. इसी दौरान उन्होंने सीमा हैदर से लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद और जामा मस्जिद तक की भविष्यवाणी. यहीं उन्होंने साल 2024 में एक बार फिर से भाजपा की ही सरकार बनने की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा-मोदी फिर बनेंगे पीएम.

Share:

Next Post

बमोरी में मंत्री के प्रयासों से डिजिटल एक्सरे मशीन

Fri Jul 21 , 2023
जिला चिकित्सालय है सुविधा विहीन गुना। अब बमौरी विधानसभा के मरीज़ों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलने जा रही जो अभी जि़ला मुख्यालय स्थिति जि़ला चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों के लिए अब तक उपलब्ध नहीं है।प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के प्रयासों से पिछत्तर लाख […]